लखनऊ, फरवरी 24 -- योगी सरकार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की नुकसान की भरपाई प्राथमिकता पर करेगी। जिलों से इस संबंध में आकलन कराते हुए जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग ने इस संबंध में शुक्रवार को सभी जिलों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों कुछ जिलों में कहीं-कहीं बेमौसम भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान और ओलावृष्टि हुई है। इससे फसलों को क्षति पहुंची है। फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को कृषि निवेश अनुदान योजना के तहत राज्य आपदा मोचक निधि से सहायता देने का फैसला किया गया है। जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस संबंध में कैंप लगाकर सर्वे कराया जाए। इसमें जिन किसानों की फसलों का 33 प्रतिशत या उससे अधिक का नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। इसके लिए किसानों का ...