मोतिहारी, नवम्बर 22 -- मोतिहारी । किसानों को फल,फूल व सब्जी रखना आसान होगा। खेत से तुड़ाई के बाद इसके रखरखाव के लिए जिला उद्यान विभाग किसानों को अनुदान पर प्लास्टिक कैरेट मुहैया कराएगा। जिले के किसानों को इस योजना से काफी सुविधा मिलेगी। जिले में 28 हजार प्लास्टिक कैरेट वितरण का लक्ष्य : जिले में किसानों के बीच 28 हजार प्लास्टिक कैरेट वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक किसान को अधिकतम 50 कैरेट मुहैया कराया जाएगा। प्लास्टिक कैरेट पर 80 प्रतिशत मिलेगा अनुदान : प्लास्टिक कैरेट पर 80 प्रतिशत अनुदान का लाभ किसानों को मिलेगा। प्रति प्लास्टिक कैरेट 400 रुपए की लागत पर किसानों को 320 रुपए अनुदान मिलेगा। किसानों को प्रति कैरेट मात्र 80 रुपए भुगतान करना होगा। इस योजना को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरु : प्लास्टिक कैरेट प्राप्त करने के लिए किसानों को ...