उरई, नवम्बर 18 -- कोंच। कोच ब्लॉक सभागार में मंगलवार दोपहर नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजनांतर्गत क्लस्टर में चयनित किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह प्रशिक्षण 17 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगा, जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती के विभिन्न आयामों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथियों में एसएमएस कोंच इंद्रपाल सिंह, एडीओ एजी हरीश निरंजन, रामप्रकाश सेन (गोदाम प्रभारी), रामजीवन मिश्र एवं चेतन प्रकाश उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत किसानों को प्राकृतिक खेती के महत्व और इससे होने वाले आर्थिक व पर्यावरणीय लाभों की जानकारी के साथ हुई। किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के रामजीवन मिश्र ने कहा कि प्राकृतिक खेती भविष्य की आवश्यकता है। इस अवसर पर क्लस्टर से जुड़े किसान-कृ...