अमरोहा, अगस्त 29 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को प्रति वर्ष चार हजार रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा। किसानों को इसका तरीका सिखाने को 80 कृषि सखी नियुक्त की गई हैं, उन्हें भी हर माह पांच हजार रुपये मिलेंगे। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि अभी तक प्राकृतिक खेती सिर्फ बुंदेलखंड में हो रही थी, लेकिन इस वर्ष से इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। अब यह खेती पूरे प्रदेश में होगी। इसके लिए प्रदेश में 1886 क्लस्टर बनाए गए हैं। ये क्लस्टर खासतौर से नदियों के किनारे बसे गांवों में हैं। जिले के पांच हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। योजना में जिले के चार ब्लॉकों का चयन किया गया है। इसमें हसनपुर, गंगेश्वरी, मंडी धनौरा व गजरौला ब्लॉक शामिल हैं। हर क्लस्टर में 50 हेक्टेयर जमीन रहेग...