संभल, दिसम्बर 9 -- प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और किसानों की लागत घटाकर उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार की योजना नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (एनएमएनएफ) के तहत जनपद में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जनपद के विकासखंड जुनावई में 09 क्लस्टर बनाते हुए 1125 किसानों को इस योजना से जोड़ा गया है। उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी के अनुसार, किसानों को प्राकृतिक खेती के विभिन्न तरीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे जैविक खाद, जीवामृत, बीजामृत तथा अन्य प्राकृतिक तकनीकों का उपयोग कर कम लागत में अधिक उत्पादन ले सकें। विभाग द्वारा 15 किसानों के समूह को गुजरात के आनंद कृषि विश्वविद्यालय, अहमदाबाद में स्थित गोपालकृष्ण मुंदियालुजी के प्राकृतिक खेती केंद्र में विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। वहाँ किसानों को प्राकृतिक ख...