लखीमपुरखीरी, जून 18 -- मुख्यमंत्री गन्ना कृषक प्रशिक्षण का आयोजन जंगपुर गांव में किया गया। इसमें गन्ना किसानों को गन्ना बुवाई, पेड़ी प्रबंधन व फसल में लगने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी गयी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुरेश चौधरी ने किसानों को बताया गन्ने की बुवाई ट्रैंच विधि से करें। साथ में सहफसली की बुवाई कर सकते हैं। ट्रैंच विधि से गन्ना बुवाई कर किसान पैदावार बढ़ा सकते हैं। महाप्रबंधक गन्ना पुष्पेन्द्र ढाका ने कहा गन्ने की कटाई जमीन के बराबर से करें जिससे पेड़ी की फसल अच्छी होगी। साथ ही कल्ले भरपूर निकलेंगें। उन्होंने कहा गन्ना कटाई के समय जो पत्ती निकले उसको जलाएं नहीं। पत्ती को खेत बिछा दें। जिससे वह सड़ कर खाद का काम करेगी। इस मौके पर सहायक गन्ना महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह,राज सिंह, सदस्य जिला पंचायत रजीउल्ला, प्रेमशंकर शुक्ला...