नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि किसानों को 1,2 या 5 रुपये का फसल बीमा क्लेम देना उनके साथ भद्दा मजाक है। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंधित शिकायतों की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। उच्च स्तरीय बैठक में चौहान ने बीमा कंपनी व कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की जमकर फटकरा लगाई। कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि नाम मात्र की फसल बीमा क्लेम देने के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को क्लेम राशि शीघ्र और एकसाथ मिलनी चाहिए तथा क्षति का आंकलन सटीक और वैज्ञानिक प्रणाली से होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सुरक्षा कवच के रूप में संच...