हाथरस, सितम्बर 9 -- सादाबाद। भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को संघ के बृज प्रांत के अध्यक्ष दिनेश शाह सिसोदिया के मार्गदर्शन में बृज प्रान्त के सभी 12 जिलों में ज्ञापन दिए गए गए। सादाबाद में भी खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में दिनेश शाह सिसौदिया ने कहा कि रबी फसलो हेतु समितियों पर खाद, बीज की पर्याप्त उपलब्धता निर्धारित की जाए। उर्वरकों की कालाबाजारी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, जिससे कि किसानों को उचित मूल्य पर खाद मिल सके। नलकूप कनेक्शन धारकों को पर्याप्त रूप से बिजली आपूर्ति प्रदान की जाए, जिससे कि किसान अपनी फसल की सिंचाई कर सकें। बाजरा, मक्का, धान के क्रय केन्द्रो पर खरीद समय से की जाए। प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को पंजीकरण शुल्क 3300 रुपये पर अनु...