बगहा, नवम्बर 20 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। मुख्य तिरहुत नहर की शाखा दोन कैनाल नहर के बेड में जमा सिल्ट की सफाई को शुरु कर दिया गया है। जल संसाधन विभाग द्वारा वाल्मीकि नगर के 6 आरडी स्थित जीरो आरडी दोन नगर से इनरवा बॉर्डर तक लगभग 94 किलोमीटर दोन नहर के बेड की सफाई युद्ध स्तर पर एसीपीएल कंपनी पटना के द्वारा कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसमें ब्रेड ब्रिज की सफाई ,स्लोप और नहर के बेड और बांध में हुए कट की मरम्मत के साथ दोनों बेड की साइड बांध पर मिट्टी की भारी की जाएगी। नहर बेड से निकले सिल्ट को नहर के दोनों तरफ के बांध पर भराई की जाएगी। ब्रेड ब्रिज की चौड़ाई लगभग 94 फीट की है। बांध के ऊपर उगे जंगल झाड़ियां की सफाई भी की जाएगी। इस कार्य को जून 2026 तक पूरा करना है। साइड सुपरवाइजर जिबोध झा ने बताया कि नहर की पेटी से सिल्ट निकालने का कार्य प्रारं...