उरई, अक्टूबर 30 -- उरई। रबी फसलों की बुआई के लिए किसानों कि सहूलियत को लेकर अब सभी प्रकार के बीज के लिए कुल रेट का पचास फीसदी भुगतान देना होगा। इसकी दरें कृषि विभाग ने निर्धारित की हैं। अधिक रेट लिए जाने पर किसान कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। रबी फसलों की लिए 2025-26 में सरकार ने अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे बीजों के वितरण का मूल्य, अनुदान की सूची विभाग द्वारा जारी की है। कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि गेहूं बीज की विक्रय दर 4680 है। इसमें 2340 का अनुदान दिया जाएगा। जबकि, किसान को 2340 का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार जौ के प्रमाणित बीज का रेट 4500 रुपए कुंतल है। इसमें पचास प्रतिशत यानी 2250 का अनुदान मिलेगा जबकि किसान को 2250 का भुगतान करना होगा। तोरिया बीज का रेट 10847 कुंतल है इसमें किसान को 5424 का भुगतान करना होगा जबकि...