बाराबंकी, सितम्बर 17 -- रामनगर। किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने व खेती की लागत घटाने के उद्देश्य से नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को ब्लॉक सभागार में किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इफको के क्षेत्र प्रबंधक राजकुमार मौर्य ने किसानों को नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, नैनो जिंक, नैनो कॉपर, एनपीके कंसोर्टिया, सागरिका ग्रेन्यूल्स, सागरिका तरल एवं सागरिका लिक्विड जैसे उत्पादों की विशेषताओं और उनके उपयोग की विधि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नैनो उत्पाद न केवल लागत कम करते हैं, बल्कि मिट्टी की उर्वरता व पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होंगे। एडीओ सहकारिता खुशबू राय ने एम-पैक्स सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि किसान जब सहकारी संस्थाओं से जुड़ेंगे, तो उन्हें न केवल पारदर्शी व्यवस्था का ल...