देवरिया, सितम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। विकास खंड सलेमपुर के इचौना बाजार समित पर नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में इचौना बाजार और क्रय विक्रय सलेमपुर के सचिव मृत्युंजय शाही, अनुवापर के सचिव तारकेश्वर पांडे, अभिषेक शुक्ला, निलय मिश्रा एवं लगभग 80 किसानों ने प्रतिभाग किया। एसएफए हॉटस्पॉट अभिषेक शुक्ला ने किसानों को नैनो जिंक, नैनो कॉपर, सागरिका एवं जल विलेय उर्वरक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। किसानों को नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के उपयोग, लाभ एवं प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...