रांची, सितम्बर 13 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के जमनी गांव में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। वर्तमान में धान की खड़ी फसल में नैनो उर्वरकों के स्प्रे से होनेवाले फायदे के बारे में विमर्श किया गया। किसानों को बताया गया कि धान की खड़ी फसल से अधिक उत्पादन के लिए जब फसल 50 से 60 दिनों की हो जाएं अथवा अपने पुष्पन अवस्था में आनेवाला हो उस समय इफको नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागरिका और सल्फेट ऑफ पोटाश के घोल का स्प्रे फसल पर करना चाहिए। ऐसी स्थिति में धान की बालियों में दानों की संख्या अधिक बनेगी और दाने वजनदार और पुष्ट होंगे। वहीं दानों में दूध नहीं बनने की समस्या भी दूर होगी। वक्ताओं ने किसानों से अपने खेतों में इनका स्प्रे करने की अपील की। वहीं किसानों को रबी की फसलों सब्जी मटर, गेहूं, आलू और सरसों में नैनो डीएपी से बीज, कंद शोधन की भी प्रकिया बताई...