गाजीपुर, अक्टूबर 14 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। इफको की ओर से मंगलवार को शेरपुर स्थित इफको क्लस्टर ग्राम में किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को रासायनिक उर्वरकों की निर्भरता कम कर नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और सागरिका जैसे जैविक उर्वरकों के उपयोग व लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि इफको डेलीगेट एवं युसुफपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से मिट्टी की उर्वरता घट रही है और उत्पादन स्थिर हो गया है। किसानों को चाहिए कि वे नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का अधिकाधिक प्रयोग करें ताकि कम लागत में अधिक उत्पादन हो सके और मिट्टी की गुणवत्ता भी बनी रहे। इफको क्षेत्र अधिकारी सचिन तिवारी ने किसानों को नैनो उर्वरकों के प्रयोग की विधि समझाई। उन्होंने वेस्ट डीकंपो...