गोपालगंज, सितम्बर 24 -- थावे। थावे प्रखंड के फुलुगनी पंचायत में किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई। सहकारिता विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस किसान सहकारी चौपाल में प्रखंड स्तर पर पैक्सों में चल रही विभिन्न योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया। बीसीओ पुष्पराज कुमार ने बताया कि इस दौरान फसल सहायता योजना, फसल अधिप्राप्ति, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना जैसी प्रमुख योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया। पैक्स अध्यक्ष बिरेश सिंह ने बताया कि इस तरह के नुक्कड़ नाटक किसानों के लिए अधिक प्रभावशाली साबित हो रहे हैं, क्योंकि यह केवल कागजों या बुकलेट के माध्यम से जानकारी देने की बजाय दृश्यात्मक और संवादात्मक रूप में किसानों तक संदेश पहुंचाते हैं। इस पहल का उद्देश्य...