रुडकी, अक्टूबर 4 -- पशुपालन विभाग की ओर से किसानों को निशुल्क हरे चारे का बीज वितरित किया जा रहा है। विभाग की योजना के तहत प्रत्येक किसान को आधा किलो जई और ढाई किलो बरसी का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। पशु चिकित्सक डॉ. रोहित सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य पशुओं के लिए हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था करना और किसानों की उत्पादन लागत को कम करना है। उन्होंने बताया कि बीज सीमित मात्रा में है। ऐसे में किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...