मैनपुरी, जुलाई 8 -- राजकीय कृषि बीज भंडार सुल्तानगंज पर मंगलवार को किसानों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई निशुल्क बाजरा बीज मिनी किट का वितरण किया गया। राजकीय बीज गोदाम पर प्रभारी दीपक राजपूत ने किसानों को बीज किट प्रदान कर उन्हें बाजरा उत्पादन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने किसानों से कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। बाजरा जैसी मोटे अनाज की फसलों के प्रोत्साहन के लिए यह किट निशुल्क प्रदान की जा रही है, ताकि किसान इसका उपयोग कर अधिक लाभ कमा सकें। उन्होंने बताया कि गोदाम पर मक्का बीज, बाजरा, धान, उर्द, मूंग के बीज अनुदान पर उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...