गंगापार, अप्रैल 29 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इस बार खरीफ की फसलों पर नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए इफको नि:शुल्क ड्रोन उपलब्ध कराएगा। यह बातें मंगलवार को चक मोहम्मद उर्फ सुदी का पूरा गांव में आयोजित किसान चौपाल में किसानों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि इफको के कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने कही। उन्होंने कहा कि ड्रोन ही नहीं किसानों को खेती संबंधी जो भी समस्याएं आएंगी इफको की टीम समय रहते निदान करेगी। बस आप लोग अपने खेतों की मिट्टी का बुआई से पहले इफको कार्डेट से निःशुल्क जांच करा लें। चौपाल में किसानों ने नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के छिड़काव की विधि और मात्रा के बारे में पूछा जिसे टीम ने विस्तार से बताया। इस दौरान ग्राम प्रधान अमित यादव, पूर्व प्रधान प्रभुनाथ पाल, कार्डेट के प्राचार्य डॉ. हरिश्चंद्र, प्...