पिथौरागढ़, मार्च 19 -- गणाई गंगोली में नाबार्ड की ओर बैठक हुई। मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान ग्रामीणों को नाबार्ड की संचालित योजनाओं को जानकारी दी। नाबार्ड के डीडीम राकेश कन्याल ने कहा कि क्षेत्र के उत्पादों को बेचने का काम संगठन कर रहा है। मुख्य कृषि अधिकारी ने क्षेत्र में काली हल्दी, अदरक, मडुवा-झिंगोरा आदि का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए। यहां सीनियर कॉडिनेटर देश दीपक यादव, कृषि विशेषज्ञ सुब्रत पात्रा, अतुल राय, कृषि विकास खंड प्रभारी विनीत चंद, अध्यक्ष दीपक महरा, ओम प्रकाश, नवीन जोशी, सुरेश नियोलिया, दिनेश नियोलिया, रजनी जोशी, रेखा देवी, पुष्पा देवी, हेमा देवी, पूरन डोबाल, देवेंद्र डसीला, प्रकाश शर्मा, विवेक बोरा आदि रहे। संचालन सीईओ मोहन जोशी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...