सहारनपुर, मई 22 -- सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने अपनी मासिक बैठक में बिजली विभाग पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। कहा किसानों को शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है और विभाग तानाशाही पर उतारू हैं। कहा रवैए में सुधार नहीं हुआ तो भाकियू बड़ा आंदोलन करेगी। इसके साथ ही बैठक में 16, 17 व 18 जून को हरिद्वार में होने वाले चिंतन शिविर पर भी मंथन किया और रणनीति बनाई। कलक्ट्रेट खनन परिसर में आयोजित मासिक बैठक में भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चौ विनय कुमार ने कहा कि बिजली विभाग किसानों के धैर्य की परीक्षा न लें और तय शेड्यूल के अनुसार बिजली देने के साथ ही अपने रवैए में सुधार लाए अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी ने खाद की किल्लत का मामला उठाते हुए कहा कि फसल बुवाई चल रही है, जिससे खाद की किल्लत गंभीर समस्या है...