श्रावस्ती, अक्टूबर 17 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में बीज गोदाम का निर्माण कराया गया है। लेकिन किसानों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। किसान अपने खेतों में दलहन ,तिलहन की फसल बोने के लिए निजी दुकानों से बीज खरीद रहे हैं। जबकि हरदत्त नगर गिरंट बीज गोदाम पर ताला लटकता रहता है। अक्टूबर माह में किसान लाही,मटर,मसूर,चना,परसीम,जौ, लहसुन की बुवाई करते हैं। इसके लिए अच्छी प्रजाति के बीज की मांग रहती है। लेकिन गिरंट क्षेत्र के किसानों को अच्छी किस्म की बीज नहीं मिल रही है और न ही किसानों को सब्सिडी ही मिल पा रही है। कारण है कि लाखों खर्च करके बीज गोदाम बना तो दिया गया। लेकिन उसे चलाने वाले कर्मियों की नियुक्ति नहीं हुई और न ही बीज उपलब्ध कराए गए। गौसपुर के बीज गोदाम प्रभारी को चार्ज दिया गया है। लेकिन...