बाराबंकी, अक्टूबर 12 -- सतरिख । जिले में केले की खेती करने वाले किसान इन दिनों गहरी निराशा में हैं। मेहनत और लागत झोंककर तैयार की गई फसल का बाजार में सही दाम नहीं मिल रहा। मौजूदा समय में केला मात्र तीन से छह रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। जिससे किसानों के सामने लागत निकालना भी चुनौती बन गया है। किसानों का कहना है कि इस बार बाजार में मांग कम होने और आस पड़ोस के जनपदों में भी खेती का रकबा अधिक होने से दामों में भारी गिरावट आई है। पिछले साल जहां केला 15 से 20 प्रति किलो तक बिकता था, वहीं इस बार कीमत लगभग चौथाई रह गई है। करीब 2 एकड़ में केले की खेती करने वाले बंकी ब्लॉक अंतर्गत पाटमऊ गांव के किसान मनमोहन वर्मा, योगेन्द्र, कृष्णकांत सहित कई किसानों ने बताया कि 2 एकड़ केले की खेती करने में करीब एक लाख का खर्च आता है। सिंचाई, खाद, मजदूरी और ...