गोंडा, अगस्त 8 -- अलावल देवरिया, संवाददाता। धान रोपाई और निराई करने के बाद खेत में यूरिया खाद डालने के लिए किसान दर-दर भटक रहा है लेकिन खाद नहीं मिल रही है । हल्ला मचने के बाद गुरुवार को एसडीएम ने सहायक निबंधक सहकारी, ए डीसीओ , उप निदेशक कृषि और जिला कृषि अधिकारी को लेकर कई जगह छापामारी की । शुक्रवार को भी समितियो पर महिला व पुरुष किसान यूरिया के लिए चक्कर लगाते रहे लेकिन किसी भी समिति पर यूरिया नहीं मिली। वहीं बाजार में खाद व बीज की दुकानों पर यूरिया नहीं है । शुक्रवार को त्रिभुवन नगर ग्रंट के मौजराम शहजाद अली राजेंद्र प्रधान व रैगांव से राजमणि साधन सहकारी समिति धानेपुर पर खाद के लिए बैठे रहे। धानेपुर के खाद एवं बीज विक्रेता श्याम सुंदर ,अलावल देवरिया के जावेद खान , अरविंद दुबे व सालपुर के हारून ने बताया कि हम लोगों को लगभग एक महीने से य...