हाथरस, सितम्बर 21 -- हाथरस। जनपद के किसानों को सहकारी समितियों पर खाद नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को सहपऊ क्षेत्र की कोंकना सहकारी समिति पर सचिव समेत सारा स्टाफ बिना डीएपी बांटे ताला लगाकर वहां से चला गया। अपने जरूरी काम छोडकर सुबह जल्दी आये किसान आक्रोशित होकर हंगामा और प्रदशर्न करने लगे। सादाबाद में शुक्रवार की देर रात खाद की कालाबारी की सूचना पर एक गोदाम को सीज किया गया। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा वक्त से यही स्थिति बनी हुई है। शनिवार को भी जिले की विभिन्न सहकारी समितियों पर खाद नहीं मिलने से किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा। इसमें बड़ी संख्या में महिला किसान भी शामिल थीं। सहपऊ क्षेत्र की कोंकना खुर्द बी-पेक्स समिति पर अल सुबह से सैकड़ों किसानों की भीड़ जुट गई, जिनमें महिला किसान भी शामिल रहीं। किसानो की अधिक...