बागपत, जून 24 -- भड़ल गांव में आयोजित बैठक में किसान अधिकार आंदोलन के संयोजक नरेंद्र राणा ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। किसान खाद के लिए परेशान है उसे फसलों के लिए खाद तक नहीं मिल पा रही है। कहा कि यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं कराया जाता है तो किसान आंदोलन शुरू करेंगे। इसके लिए सात जुलाई को भड़ल में किसानों की पंचायत होगी। जिसमे आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में एक 16 सदस्यीय समिति भी बनाई गई है जो पंचायत की रणनीति तय करेगी। इस मौके पर विरेंद्र सिंह, विनोद राणा, सुरेश, योगेंद्र, विकास, चैनपाल, राजपाल, इंद्रपाल, रविंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...