उरई, नवम्बर 16 -- कोंच। रोक के बाद भी गांव क्षेत्रों में धड़ल्ले से पराली जलाई जा रही है। शनिवार रात को ऐसी ही बानगी देखने को मिली। यहां पर नियमों की अनदेखी करते हुए किसान खेतों में पराली जलाते देखे गए। शनिवार देर रात महेशपुरा रोड पर जुझारपुरा गांव समीप एक नहीं बल्कि कई खेतों में पराली जलाने का मामला सामने आया। दमकल गाड़ियां भी पहुंचीं लेकिन रास्ता नहीं होने की वजह से दूर से ही खेतों में उठती आग की लपटों को देखते रहे। प्रभारी तहसीलदार से लेकर राजस्व विभाग के कई कर्मचारी भी पहुंचे। और अफसरों को रिपोर्ट भेजी की खेत की मेंड़ में आग जल रही है। जबकि हकीकत कुछ और ही थी। -- खेतों में पराली जलानें वाले किसानों पर जुर्माना लगाया गया है और जहां भी ऐसे मामले सामने आए हैं उन किसानों पर नोटिस जारी कर कार्रवाई की जा रही है। -ज्योति सिंह, एसडीएम कोंच

ह...