मिर्जापुर, दिसम्बर 18 -- कछवा। विकास खण्ड मझवां के सभागार में बुधवार को कृषि विभाग की तरफ से कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मझवां विधायक सुचिश्मिता मौर्य ने की। उन्होने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा कर किसान आर्थिक रूप से मजबूत बन सकेंगे। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके लिए योजनाओं की सही जानकारी होना बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कृषि रसायनों की खरीद के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराने पर जोर दिए। कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को अन...