चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली, संवाददाता। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ एडीएम राजेश कुमार ने फीता काटने के साथ ही दीप प्रज्जवलित कर किया। साथ ही मेले में विभिन्न विभागों की ओर से लगे स्टालों का अवलोकन किया। मेले में किसानों को नवीन कृषि तकनीक, उन्नत बीज और कृषि विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर कृषि संबंधित विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। इसका लाभ भी जिले के किसानों को मिल रहा है। किसान कृषि वैज्ञानिकों की ओर से दी गयी तकनीकी जानकारी को अपनाते हुए खेती करें। साथ ही उर्वरकों का प्रयोग मृदा स्वास्थ्य का...