चित्रकूट, अगस्त 5 -- चित्रकूट, संवाददाता। विकासखंड रामनगर के नांदिन कुर्मियान में एफपीओ कार्यालय पर ब्लाक वन क्राप का आयोजन किया गया। मंडलीय उप निदेशक उद्यान ने औद्यानिक विशिष्ट फसलों का चयन एवं उत्पादन के साथ उपज मूल्य संवर्द्धन, पैकेजिंग, विपणन, ब्राडिंग से उत्पादों को निर्यात योग्य बनाने की जानकारी दी। उन्होंने वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की प्राप्ति करने एवं किसानों की आय में वृद्धि के संबंध में अवगत कराया। उपनिदेशक ने कहा कि औद्यानिक उत्पादों टमाटर, मिर्च, बैगन, पत्तागोभी व फूलगोभी को नवीन औद्यानिक तकनीक से तैयार कर प्रदेश के बाहर बाजारों में बेचा जाय तो किसानों की आय दो गुनी हो सकती है। जायद में किसान खाली पड़े खेतों में करेला, लौकी, तरोई, भिंडी आदि की खेती करे तो इससे उनकी आय में वृद्धि होना संभावित ...