बेगुसराय, मई 22 -- सिंघौल, निज संवाददाता। दिनकर कला भवन बेगूसराय में गुरुवार को खरीफ (शारदीय) महाभियान 2025 अन्तर्गत जिलास्तरीय कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीएम राजीव कुमार, डीएओ अजीत कुमार यादव, क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केन्द्र, बेगूसराय के प्रधान वैज्ञानिक-सह-प्रभारी डा. चिकप्पा, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र डा० रामपाल, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. ओम प्रकाश, जिला सहकारिता पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद पाल, एवं कृषि विभाग मुख्यालय स्तर से नामित नोडल पदाधिकारी श्री रंजीत प्रताप पंडित, उप निदेशक उद्यान, बामेती पटना, ई० अनिल कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा खरीफ मौसम मक्का, धान, सोयाबीन, ढिं...