शामली, अप्रैल 18 -- भारतीय किसान यूनियन (प्रगति) के पदाधिकारियों ने गुरूवार को क्षेत्र के गांव पंजोखरा स्थित विश्वाश चौहान के आवास पर बैठक आयोजित की। जिसमे मुख्य अतिथि रास्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित मलिक रहे। बैठक में किसानो के गन्ना मूल्य सरकार द्वारा नहीं बढ़ाये जाने पर व किसानो को पूर्ण रूप से बिजली फ्री देने की मांग की। कहा कि जनपद में ओवरलोड वाहन को बंद कराया जाये। गौ शालाओ में साफ़ सफाई व किसानो को सरकार द्वारा दी गयी योजनाओ का किसानो को जानकारी कैंप के माध्यम ये जाये व डग्गामार वाहन बंद किये जाये पर वार्ता हुई और कार्यकारणी विस्तार भी किया गया विस्वाश चोहान को पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया इस मौके पर जिला अध्यक्ष शामली साकिब मलिक व युवा जिला अध्यक्ष दानिश मलिक कांधला ब्लाक अध्यक्ष परवेज़ व उस्मान व डॉ दिनेश चोहान सतपाल सिंह...