लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 में प्रदेश की 123 में 114 चीनी मिलों ने गन्ना खरीद के लिए मांगपत्र जारी करते हुए पेराई शुरू कर दी है। प्रदेश की 29 चीनी मिलों ने वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 का गन्ना मूल्य 513.96 करोड़ का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया है। अधिकांश मिलें साप्ताहिक भुगतान कर रही हैं। कैबिनेट फैसले के आधार पर गन्ना किसानों को बढ़ी हुई दरों पर भुगतान शुरू हो गया है। प्रवक्ता ने बताया कि 23 सहकारी व तीन निगम क्षेत्र की चीनी मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों की स्थापना, समय से गन्ने की खरीद व उठान के साथ तौल लिपिकों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। सहकारी व निगम की चीनी मिलों के स्थापित तौल कांटो पर मानक बॉट की उपलब्धता, तौल की शुद्धता, साफ-सुथरे गन्ने की आपूर्ति होने च...