सीवान, अक्टूबर 18 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के गांधी स्मारक विद्या मंदिर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सीएसआईआर फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत लखनऊ से आई टीम ने नये तकनीक से पौधा रोपण करने का प्रशिक्षण छात्र एवं शिक्षकों को दिया। इस दौरान प्रशिक्षण टीम में बिहार राज्य के स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ विक्रमा सिंह के अलावा एनबीआरआई लखनऊ के रामनीहोरा पटेल व अजय पाल ने गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा आदि फूल के पौधों को लगाने का सही तकनीक बताया। उनलोगों ने बताया कि सही तकनीक अपनाकर फूलों का खेती कर बहुत लाभ कमाया जा सकता है। बताया गया कि इस अभियान के तहत वाणिज्यिक फूलों की खेती, मौसमी यानि सालभर होने वाले फूलों की खेती, जंगली फूलों की खेती सहित भारतीय फूलों की खेती व फूलों की बाजारों आदि की जानकारी दी जा रही है। गौरतलब हो कि यह अभियान भारतीय कृषि ...