देहरादून, सितम्बर 23 -- खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने सरकारी केंद्रों पर खरीफ फसलों की खरीद के 72 घंटे के भीतर किसानों की उनकी फसल को पूरा भुगतान करने के निर्देश दिए। एक अक्टूबर से सरकारी खरीद केंद्रों पर धान, मंडुआ की केंद्र सरकार द्वारा तय एमएसपी पर खरीदारी की प्रक्रिया शुरू होनी है। मंगलवार को सचिवालय स्थित देवेंद्र शास्त्री भवन में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की बैठक में आर्या ने फसल खरीद की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के बाद आर्या ने मीडिया कर्मियों को बताया कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल और मंडुआ का 4886 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। किसानों को समय पर उनकी फसल का मूल्य देने के लिए सरकार ने पहले ही 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर दी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य में धान खरीद का ...