नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर अहम सुनवाई की और प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए किए गए उपायों पर रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली के पलूशन के लिए सिर्फ पराली जलाने को जिम्मेदार मानना सही नहीं है। कोर्ट ने कहा कि कोविड लॉकडाउन के दौरान भी पराली तो जल रही थी, लेकिन फिर भी हमें आसमान में तारे और नीलापन दिखाई देता था। इसका मतलब है कि पराली के साथ-साथ प्रदूषण के लिए अन्य कारक, जैसे गाड़ियों का धुआं, कंस्ट्रक्शन की धूल, और फैक्ट्रियों से होने वाला प्रदूषण, भी बड़े जिम्मेदार हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ़्ते के अंदर एक रिपोर्ट दे, जिसमें बताया जाए किदूसरे प्रदूषण फैलाने वाले कारकों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस कांत ने कहा कि पराली जलान...