नैनीताल, जून 5 -- गरमपानी। रामगढ़ ब्लॉक के सुयालबाड़ी में गुरुवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता निवर्तमान ग्राम प्रधान सुयालबाड़ी हंसा सुयाल ने की। शीतोष्ण उद्यान अनुसंधान संस्थान मुक्तेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक अरुण कुमार ने फसलों में होने वाली बीमारियां एवं फसल के बारे में किसानों को जानकारी दी। भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान मुक्तेश्वर के डॉ. सिद्धार्थ ने पशुओं में होने वाली बीमारियां एवं उनके उपचार के बारे में बताया। कृषि विभाग के विकासखंड प्रभारी अफरोज अहमद और उद्यान विभाग के कुंदन डसीला ने किसानों को विभागों की योजनाओं की जानकारी दी। शीतजल मत्स्य अनुसंधान केंद्र भीमताल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शाहबाज अख्तर ने क्षेत्र में मछली उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान डॉ. नितिन बिष्ट, पुष्पेंद्र कुमार, ...