रामपुर, नवम्बर 13 -- बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी परिसर में बुधवार को बड़ौदा किसान पखवाड़ा कार्यक्रम भव्य आयोजन किया गया। प्रबंधक राम विनय कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा किसानों के लिए सुलभ, सरल और पारदर्शी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। बताया कि इस किसान पखवाड़े के माध्यम से किसानों को बैंक की विभिन्न ऋण एवं बीमा योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है। यह बड़ौदा किसान पखवाड़ा का 8वां संस्करण है, जिसका उद्देश्य किसानों तक बैंक की योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी पहुंचाना तथा उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। राम विनय कुमार ने सभी शाखा प्रबंधकों से अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी जारी करने तथा किसानों को इसके लाभों से अवगत कराने का आग्रह किया...