लखीमपुरखीरी, मार्च 20 -- अमीर नगर। कस्बे में गन्ना विकास विभाग द्वारा बसंत कालीन गन्ना बोआई अभियान के अंतर्गत एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि डॉ. बीके कपिल गन्ना शोध केंद्र शाहजहांपुर ने बसंत कालीन करना बुवाई के संबंध में किसानों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। साथ ही कीट रोग प्रबंधन तथा उत्तम प्रजाति के गन्ने की बुवाई करने के लिए गन्ना किसानों को प्रेरित किया। डॉ. कपिल ने किसानों को उपज बढ़ाने के लिए कोसा 15023, कोसा 0118, कोसा 14201 की बुवाई करने के लिए किसानों को टिप्स दिए। साथ ही रेड राड से बचाव तना भेदक, चोटी भेदक तितली आदि से फसल को बचाने के लिए गन्ना किसानों को पेस्टीसाइड के प्रयोग की जानकारी दी गई। इस मौके पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक कुम्भी अजीतसिंह, कुम्भी चीनी मिल गन्ना महाप्रबंधक संदीप सिंह, आरडी तिवारी, लाल...