आगरा, जून 8 -- कृषि विज्ञान केंद्र, मोहनपुरा के कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग, पशुपालन व कोऑपरेटिव विभाग की टीमों ने कासगंज के गांव बेरी, ब्राह्मीमपुर एवं सहावर के गांव कुतुबपुर सराय, रोशन नगर, मीरापुर एवं गुजरगंज और सिढ़पुरा के गांव भऊपुरा, नाथपुर एवं बीकापुर गावों में किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकियों की जानकारी दी। शनिवार को किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फॉर्मर्स रजिस्ट्री, क्रॉप सर्वे के बारे में विस्तार से बताया। पशुपालन वैज्ञानिक डा. बृज विकाश सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियां पर प्रकाश डालने के साथ गर्मी में पशुओं की देखभाल एवं खरीफ में फसलों की समसामयिक जानकारी प्रदान दी। केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डा. पृथ्वी पाल ने उद्यान से संबंधित फसलों के बारे में बताया। किसानों से नैनो यूरिया व डीएपी का प्रयोग करने के लिए ...