गोंडा, अक्टूबर 15 -- उमरी बेगमगंज (गोंडा)। स्थानीय किसान अजय सिंह के प्लाट पर शरद कालीन सत्र में मिल के महाप्रबंधक ने किसानों को आधुनिक तकनीक से गन्ना पौधारोपण के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्लांट पर पौधरोपण करते हुए बताया कि शरद कालीन सत्र में वैज्ञानिक पद्धति से पौधारोपण करने पर उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ लागत में भी कमी आती है। महाप्रबंधक दिनेश सिंह ने स्वयं उन्नतशील बीज सीओएलके 16202 का पौधारोपण कर किसानों को तकनीकी विधि से खेती करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रजाति अधिक चीनी प्रतिशत व रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली है, जो किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने गन्ना पौध रोपण पर किसानों को पौधे की खरीद पर शुगर मिल की तरफ से 50% अनुदान सीधे बैंक खाते में भेजने की बात की है। इस अवसर पर उपस्थ...