काशीपुर, जून 1 -- काशीपुर, संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत अनुसंधान किसानों के लिए कार्यक्रम आयोजित कर नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गई। रविवार को खड़कपुर देवीपुरा न्याय पंचायत के ग्राम महतावन, कनकपुर व मानपुर में कृषि संकल्प अभियान के तहत अनुसंधान किसानों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय किसानों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन व रेशम उद्योग में अपनाई जा रही आधुनिक तकनीकों से किसानों को अवगत कराना रहा। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद कुमार ने गन्ने की नवीन प्रजातियों, कीट ...