सीवान, नवम्बर 22 -- सीवान। रबी कृषि जनकल्याण अभियान के तहत किसानों को उन्नत कृषि तकनीक व सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र में लगातार चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस चौपाल के माध्यम से किसानों को रबी मौसम की फसलों की वैज्ञानिक खेती, मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ाने, जैविक खाद के उपयोग और बदलते मौसम के अनुरूप खेती करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। प्रखंड के कोइरीगांवा पंचायत के हरदिया गांव में आयोजित चौपाल में सहायक तकनीकी प्रबंधक पूनम कुमारी, कृषि समन्वयक रामजन्म कुमार एवं किसान सलाहकार जयराम कुमार प्रसाद ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि रबी मौसम में गेहूं, चना, मसूर, सरसों और मटर जैसे फसलों में तकनीकी बदलाव और समुचित समय पर बुआई से उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। किसानों को जैविक खाद, नीम कोटेड यू...