एटा, जनवरी 21 -- बुधवार को सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित शताक्षी सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में सीडीओ ने किसानों से अनुरोध किया कि फसलों में रासायनिक खादों का संतुलित प्रयोग करें, इसके साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन करने के साथ मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहे। उन्होंने निर्देशित किया गया कि सभी विभाग जो खेती किसानी से जुड़े हैं अपनी योजनाओं की जानकारी समय-समय पर किसानों देते रहे। फसल बीमा कंपनी यूनिवर्सल सोम्पो प्राइवेट लिमिटेड को निर्देशित किया गया कि वह गैर ऋणी किसानों को फसल बीमा करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर जिले के उप कृषि निदेशक सुमित कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह, प्रगतिशील किसान, एफपीओ, जिला उद्यान अधिकारी, लघु सिंचाई एई, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि, आदि अधि...