गोपालगंज, जून 6 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता भारत चीनी मिल सिधवलिया में दो दिवसीय गन्ना खेती से संबंधित कार्यशाला एवं बिजली कनेक्शन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मिल परिक्षेत्र के किसानों को गन्ने की खेती में कम लागत एवं कम समय में यंत्रों का उपयोग कर अधिक उत्पादन करने का तरीका सिखाया। खूंटी प्रबंधन, फसल सुरक्षा, गन्ने की खेती में यांत्रीकरण का प्रयोग करके अधिक लाभ लेने से संबंधित तरीका बताया गया। छोटे ट्रैक्टर पर लोन, अनुदान व सर्विसिंग से संबंधित जानकारी दी गयी। बिजली के नये कनेक्शन देने के लिए आवेदन प्राप्त किए गए। गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा ने किसानों को बताया कि नए तकनीकी से नई क्रान्ति आयेगी। खेत की तैयारी से लेकर गन्ना कटाई तक सम्पूर्ण समाधान एक इंजीनयरिंग कम्पनी के साथ अनुबंध किया गया है। केन मैनेजर आरएस म...