गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज के पचमा गांव के पंचायत भवन पर द विलियन फार्मर्स स्कूल के तहत शनिवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को खेती की तकनीकी व योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। पाठशाला में प्राविधिक सहायक अजय गौतम ने कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजना के बारे में किसानों को बताया। साथ ही साथ गेहूं की फसल में प्रथम सिचाई 20-21 दिन में करने के लिए बताया गया। गेहूं की फसल जिसमें खरपतवार ज्यादा उसमें खरपतवारनाशी दवा का समय से प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। पंचायत सहायक प्रद्युम्न ने समस्त ग्रामवासियों से फैमिली आईडी बनवाने के लिए अपील किया गया। सहायक विकास अधिकारी कृषि अजय कुमार सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले का लाभ के बारे में बताकर किसान भाईयों से फार्मर रजिस्ट्री कर...