पाकुड़, मई 14 -- महेशपुर। एसं कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा किसानों को कम ब्याज में श्रम की उपलब्धता के लिए ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रभाकर सिंह और कुमार गौरव, आरएमआरयु भोला कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक महेशपुर बासुकीनाथ तिवारी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डा. विनोद कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को मुख्य रूप से डेयरी, पोल्ट्री फार्म, ट्रैक्टर, ग्रामीण गोडाउन, कोल्ड स्टोर, पीएमएएमइ एवं ईआईएफ की जानकारी दी गई। इसमें सभी किसानों को कम ब्याज दर पर कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए श्रम उपलब्ध कराने की बात कही गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में कृषि विज्ञान केंद्र के राहुल भट्टाचार्य एवं आलोका बागे का भी म...