अमरोहा, जुलाई 23 -- स्योहारा चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष सुखवीर सिंह ने मिल क्षेत्र में किसानों को गन्ने में लगने वाले रोग व कीट नियंत्रण की जानकारी और जागरूकता के लिए मंगलवार को विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया। क्षेत्र के गांव बस्ता में प्रगतिशील किसान राजू चिकारा की अध्यक्षता में रोग व कीट नियंत्रण गोष्ठि आयोजित की गई। इसमें मिल के गन्ना विकास सलाहकार ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि रेडरॉट रोग से ग्रसित पौधे को खोदकर निकाल देना चाहिए। चोटीबेधक कीट नियंत्रण के लिए नेटजन या कोराजन का प्रयोग करें। अधिशासी अध्यक्ष ने बताया कि मिल कीट व रोग नियंत्रण के लिए ड्रोन से छिड़काव करा रही है। गन्ना प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मिल 50 फीसदी अनुदान पर किसानों को फफूंदनाशक कीटनाशक दे रहा है। साथ ही प्रभावित पौधों को खेतों से निकलवा रहा है। इस दौरान संज...