रांची, जुलाई 3 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी मोड़ स्थित रामलाल स्वीष्ट भवन परिसर में भारतीय किसान संघ रांची जिला इकाई की ओर से प्रशिक्षक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री हेमराज कुमार ने किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने की विधि बताई। उन्होंने संघ के उद्देश्यों को भी विस्तार से समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मंत्री व्रजेश तिवारी ने की। मौके पर संघ के प्रदेश महामंत्री प्रदीप उरांव, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र अग्रवाल, प्रदेश युवा प्रमुख शिव कुमार साहू के अतिरिक्त किसान अनीश कुमार शाही, विकल महतो, कुशल महतो, प्रदीप कुमार, सुमित्रा मुर्मू, रोशन कुमार, बेनी साहू सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...