कोडरमा, अगस्त 2 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के ब्लॉक परिसर स्थित आत्मा कार्यालय में कृषक मित्रों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाना था। बैठक में मुख्य रूप से बीसीओ अनिल श्रीवास्तव, बीएओ रोहन देव एवं बीटीएम अरविंद पांडेय उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों से Rs.1 टोकन शुल्क लेकर फसल का बीमा किया जा रहा है। इसके अलावा टपक सिंचाई विधि के तहत एक एकड़ भूमि पर कृषि कार्य हेतु किसानों को 10% अनुदान पर Rs.60,000 तक के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में यह भी बताया गया कि मिट्टी के नमूने एकत्रित कर उनकी जांच की जाएगी ताकि किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आ...