बागपत, नवम्बर 18 -- बागपत। कृषि विभाग के जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विकास खण्ड बड़ौत में मंगलवार को एक दिवसीय कृषि निवेश मेला का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथियों ने किसानों को जागरूक किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक बी. शीतल ने किसानों को फसलों, कीट व रोग नियंत्रण तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। पशुपालन विभाग द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे नीडेल एंट्री, मुख्य मंत्री सहनिभान योजना, पशु-बीमा योजना आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गई। कृषि निर्देशिका विनिता चौधरी ने पराली प्रबंधन, पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव और वैज्ञानिक समाधान पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में किसान उत्पादन संगठन से जुड़े सदस्यों ने भी अपने अनुभव साझा किए। अंत में क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा कृषि ...